गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। चुनाव के दौरान आचार संहिता उलंघन मामले में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 24 अगस्त को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित न्यायालय में पेश हुए। न्यायालय ने उन्हें उक्त मामले में साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया।
जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को अपराहन 3 बजे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार के पूर्व रेलमंत्री, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव वैशाली जिला व्यवहार न्यायालय हजीपुर के एमपी, एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश स्मिता राज के न्यायालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पेश हुए। पेशी में बिहार की नई सरकार के गठन की धमक भी देखने को मिली। पूरा प्रशासनिक अमला समाहरणालय परिसर और न्यायालय परिसर को नियंत्रित करते दिखा।
बताया जाता है कि न्यायालय परिसर में लालू को देखने के लिये काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी। एक पुराने चुनाव आचार संहिता उलंघन मामले में लालू प्रसाद पर उक्त कोर्ट में मामला चल रहा था, जिसमे न्यायालय द्वारा उन्हें साक्ष्य के अभाव में रिहा किया गया।
रिहाई के बाद न्यायालय से निकलने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने लोगो का अभिवादन स्वीकार किया। न्यायालय परिसर में काफी संख्या में आरजेडी से जुड़े नेता और अधिवक्ता भी काफी संख्या में उपस्थित थे।
180 total views, 1 views today