सामाजिक नेताओं में एक चर्चित नाम लालू भक्त केदार प्रसाद यादव

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में भगवानपुर रहिवासी केदार प्रसाद यादव पूर्व जिला पार्षद राष्ट्रीय जनता दल के नेता के रूप में इनकी जिले में एक अलग पहचान है। वे वैशाली के पूर्व सांसद दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह के शिष्य रहे हैं। लगभग 30 वर्षों से राष्ट्रीय जनता दल के अटूट समर्थक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के भक्त हैं।

केदार यादव पूर्व सीएम लालू प्रसाद को गरीबों का मसीहा मानते हैं और लालू के विचारधारा को भगवानपुर और आसपास के क्षेत्र में पहुंचाने का अथक प्रयास करते रहे हैं। जन समस्याओं से जुड़ी कोई भी घटना होने पर केदार यादव हमेशा आंदोलन के लिए आगे रहे हैं। आज केदार प्रसाद यादव न होते तो कोई भगवानपुर ब्लॉक अंचल कार्यालय नहीं जनता।

राजद भगवानपुर मे दुर दुर नहीं दिखता। केदार यादव गरीब जनता के साथ बाढ़ग्रस्त हो, सुखाड़ हो, चमकी बुखार हो, भुखमरी हो आदी समस्या के लिए हमेशा खड़े रहते है। केदार वैशाली जिले में अपने अनोखे अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। लालू प्रसाद का जन्मदिन हो या तेजस्वी, तेज प्रताप का जन्मदिन हो केदार यादव अनोखे अंदाज से इनका जन्मदिन मनाते हैं।

केदार प्रसाद यादव ने पिछले वर्ष लालू प्रसाद यादव का जन्म दिवस भैंस पर चढ़कर केक काटा था और केक काटते समय भैंस विदक गई, जिससे केदार नीचे गिर गए। हाल ही में तेजस्वी यादव के जन्मदिन के अवसर पर मंजर के साथ जेसीबी पर चढ़कर केक काटा था, तो हाल ही में लालू यादव के जन्म दिवस पर पेड़ पर चढ़कर केक काटा है। इस जन्मदिवस समारोह में काफी संख्या में रहिवासी शामिल होते रहे हैं।

बताया जाता है कि अभी हाल ही में लालू यादव की तबीयत खराब होने पर उन्हें एम्स दिल्ली ले जाया गया और केदार ने लालू के स्वस्थ कामना के लिए चैती छठ के अवसर पर छठ घाट तक दंडवत करते हुए पहुंचे। उन्होंने लालू के जल्द स्वस्थ होने के लिए चैती छठ के अवसर पर उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।

वैसे केदार प्रसाद यादव एक मिलनसार सामाजिक कार्यकर्ता है, जिनका सभी दलों के कार्यकर्ताओं से अच्छा संबंध है। लेकिन ये लालू के खिलाफ किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं होते हैं। गत एक जनवरी के अवसर पर लालू प्रसाद के लिए मटन वास्ते बकरी का पाठा लेकर राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच गए थे।

 103 total views,  103 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *