पूर्व मंत्री ने विजेता व् उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में होसिर में पांच दिवसीय रोड सेफ्टी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। समापन 30 दिसंबर को किया गया। टूर्नामेंट में ललपनियां की टीम विजेता बना, जिसे सूबे के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में होसिर फुटबॉल मैदान में आयोजित रोड सेफ्टी पांच दिवसीय ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट का 30 दिसंबर को फाइनल मैच के साथ समापन किया गया।
टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सूबे के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, महादेव प्रजापति, रंजीत साव व शेखर प्रजापति ने फुटबॉल में किक मारकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया।
इस पांच दिवसीय ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आरसी क्लब ललपनिया एवं अंबेडकर क्लब होसिर पश्चिमी के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद दोनों टीम बराबर रहा। पेनाल्टी शूटआउट के द्वारा हार-जीत का निर्णय हो पाया, जिसमें आरसी क्लब ललपनियां ने अम्बेडकर क्लब होसिर पश्चिमी टीम को 3-2 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
इस अवसर पर टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने कहा कि रोड सेफ्टी के प्रचार प्रसार के लिए यह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि पैदल राहगीरों एवं वाहन चालकों को रोड सेफ्टी के तहत हीं चलना चाहिए। रोड सेफ्टी का हर हाल में पालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल से स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। आयोजित टूर्नामेंट में क्षेत्र के 16 टीमों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरष्कृत किया।
मौके पर मुखिया पार्वती देवी, अनारकली, पंचायत समिति सदस्य गीता देवी, पूर्व मुखिया घनश्याम राम, रामलखन प्रसाद, असनुल इस्लाम, भगवान दास, टुलु सिंह, प्रवीण कुमार, मितभाषी प्रसाद, विशाल वर्मा, धीरज कुमार, अमर सोनी, आनंद पाठक, प्रदीप रवानी, द्वारका रवानी, गोकुल स्वर्णकार सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
109 total views, 1 views today