विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरूडीह एवं गोमियां पंचायत में जल समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। उक्त बातें ग्राम जल स्वच्छता समिति की अध्यक्षा ललिता देवी ने कही।
ज्ञात हो कि विगत कई महीनों से पलिहारी एवं गोमियां पंचायत में पानी की घोर समस्या है। रहिवासी इस समस्या से बुरी तरह त्रस्त हैं। कई किलोमीटर दूर से लोग कई तरह के साधनों से पानी दूर-दूर से लाते हैं। तब कहिं जाकर उनके घरों में भोजन तैयार होता है।
इसे देखते हुए ग्राम जल स्वच्छता समिति की अध्यक्षा ललिता देवी एवं सचिव गीता देवी ने कहा कि रहिवासियों की समस्या को देखते हुए 15वें वित्त आयोग से इंटकवेल में जो भी समस्या है उसे दूर किया जाएगा। ताकि रहिवासियों को पीने के लिए पानी की समस्या से जूझना ना पड़े।
इसके लिए समाजसेवी दुलाल प्रसाद ने अगुवाई करते हुए बीते 13 अगस्त को इंटक वेल का निरीक्षण किया और कार्यरत कर्मचारियों एवं मिस्त्री से इंटकवेल निर्माण में हो रही समस्या को जाना। इस संबंध में समाजसेवी प्रसाद एवं वार्ड सदस्य द्वारका रवानी ने कहा कि जल्द ही रहिवासियों को पानी मिलेगा।
इसके लिए ग्राम जल स्वच्छता समिति की अध्यक्षा ललिता देवी एवं सचिव गीता देवी ने पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए अपने स्तर से भरपूर कोशिश कर रही हैं।
262 total views, 1 views today