प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पलिहारी गुरुडीह एवं गोमिया पंचायत में पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को जल्द राहत मिलने की बात पलिहारी गुरुडीह की निवर्तमान मुखिया सह वाटसन कमेटी की अध्यक्षा ललित देवी ने कही।
जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अगले पांच दिनों के बाद नए पाइपलाइन (New Pipeline) में कोनार नदी का पानी सुचारू रूप से मिलना शुरू हो जाएगा। जिससे यहां के रहीवासियों को जो पानी के बिना त्रस्त थे उन्हें राहत मिलेगी।
ग्राम प्रधान के (Head of village) अनुसार नए सिरे से जाकर 15वें वित्त आयोग के फंड करवाया जा रहा है। यह कार्य अपने अंतिम चरण में है। उन्होंने रहीवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि कुछ सामान बाहर से आ रही है, जिसके कारण देर हो रही है। रहिवासियों से अपील करते हुए उन्होंने सहयोग की बात कही और किसी के बहकावे में ना आने की अपील की।
305 total views, 1 views today