ललिता देवी ने किया सीबीएसई स्कूल का उद्घघाटन

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गोविंदपुर स्थित हाई स्कूल में 10 मार्च को नर्सरी से पांचवी कक्षा तक का उद्घघाटन मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की धर्मपत्नी ललिता देवी ने विधिवत फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल परिसर में शौचालय निर्माण का भूमिपूजन भी किया।

मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ललिता देवी ने कहा कि बहुत ही गर्व और खुशी की बात है कि गोविंदपुर के बच्चे जिले में भी परचम लहरा चुके है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मनुष्य के लिए बहुत जरूरी है। शिक्षा से ही परिवार, समाज व देश की उन्नति हो सकती है।

जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा सबसे आवश्यक है। इसलिए हमें पूरा मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्या सरस्वती देवी ने कहा कि मध्यम वर्गीय गरीब परिवार का बच्चा अच्छे स्कूलों में नहीं पढ़ पाता है।

उसी को ध्यान में रखते हुए इस हाई स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से नर्सरी से पांचवी तक की पढाई होगी। इसमें एडमिशन फीस व फीस इतनी रखी गई है कि गरीब का बच्चा भी इस स्कूल में पढ़ सकें। उन्होंने कहा कि अच्छे व कुशल शिक्षकों द्वारा इस विद्यालय में बच्चों को शिक्षा दी जाएगी।

इस मौके में उपस्थित सोमर महतो, रामलाल महतो, महेंद्र महतो, संजय महतो, भुनेश्वर महतो, चूरामन महतो, तुलसी महतो, डेगलाल महतो, लालचंद महतो, विजय रविदास, विजय रजक, कुंजलाल महतो, प्रमिला देवी, बसंती देवी, आशा देवी, प्रतिभा विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष महेंद्र कुमार इत्यादि सैकड़ो ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 384 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *