महान समाजवादी श्रमिक नेता थे लालचंद महतो-जीएम

पूर्व उर्जा मंत्री पिछड़ों को हक दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे-पूर्व विधायक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड प्रदेश के प्रथम ऊर्जा मंत्री स्व लालचंद महतो की प्रथम पुण्यतिथि 5 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बैदकारो स्थित पूर्व मंत्री के आवासीय परिसर में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिवंगत महतो के अनुज इंद्रदेव महतो द्वारा तथा संचालन रामेश्वर महतो ने किया।

मौके पर सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) चितरंजन कुमार, मांडू के पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, भाजपा नेता अबू हसन, जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, सीसीएल अधिकारी शंभूनाथ झा, एचएमकेपी के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव महतो, बन्नू महतो, चेतलाल महतो, वतन महतो समेत काफी तादाद में राजनेता और अन्य मौजूद थे।

इस अवसर पर उपस्थित जनों ने स्व.लालचंद महतो को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार ने कहा कि लालचंद महतो महान समाजवादी श्रमिक नेता थे। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के पिछड़ों, दलितों व वंचितों के आवाज माने जाते थे। उन्होने उनकी राजनीतिक जीवन की सराहना की।
पूर्व विधायक ने कहा कि लालचंद महतो पिछड़ों को हक दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।

इंद्रदेव महतो ने कहा कि स्व. महतो ने पूरे झारखंड प्रदेश में विद्युतीकरण करने का काम किया। कहा कि सदैव गरीबों और मजदूरों, दबे कुचले की आवाज उठाते रहे। अबू हसन ने कहा कि स्वर्गीय महतो मजदूरों की लड़ाई लड़ते रहे। उन्होंने हर वर्ग के को सम्मान देने का कार्य किया। उनके जैसा व्यक्तित्व तो हजारों में एक होता है। जो कार्यकर्ताओं के दु:ख दर्द से दुखी होता हो। कहा कि कोई भी बड़ा से बड़ा एवं छोटा से छोटा कार्यकर्ता भी उनके पास से निराश नहीं लौटता था।

इस अवसर पर दिवंगत के अनुज चेतलाल महतो ने पूर्व मंत्री के योगदान, विचारधारा और समाजवादी सिद्धांतों पर चर्चा की। साथ हीं कहा कि वे डुमरी विधानसभा से तीन बार विधायक रहे। झारखंड राज्य के प्रथम हिंद मजदूर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बहुजन सदान मोर्चा के सुप्रीमो रहे।

वे त्वरित निर्णय लेने वाले तथा पिछड़े दलितों के मसीहा के रुप में जाने जाते थे। कहा कि लालचंद महतो राज्य के प्रथम ऊर्जा मंत्री, सशक्त नेता, 26 वर्ष के उम्र में विधायक बनने वाले अपने युवावस्था में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहते हुए राजनीति की शुरुआत की थी।

श्रद्धांजलि सभा को मजदूर नेता विकास सिंह, भाजपा नेता बिक्रम पांडेय, जेएमएम नेता मदन महतो, सूरज महतो, पूर्व मुखिया बसंत राय, सीपीआई नेता जानकी महतो, कैलाशचंद्र महतो, मणी गोप, सुनील सिंह, टीडी नायक, इम्तियाज खान सहित अन्य ने भी श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया।

मौके पर मुखिया प्रदीप वर्मा, मुखिया पति टीपू महतो, पूर्व मुखिया ललन सिंह, एचएमकेपी नेता विजय साव, मेघलाल महतो, मस्तान मिश्रा, नवीन पांडेय, संजय प्रसाद, राजू सिंह, पंडित संतोष शास्त्री, सोहनलाल मांझी, मोहम्मद मन्नू, लाल मोहन महतो, चिंतामन महतो सहित दर्जनों नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।

 37 total views,  37 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *