लाला लाजपत राय भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे-प्राचार्य
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में लाला लाजपत राय की जयंती पूरी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बच्चों को बताया कि लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को हुआ था। वे भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे। इन्हें पंजाब केसरी भी कहा जाता है। इन्होंने पंजाब नैशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कम्पनी की स्थापना की थी।
प्राचार्य ने बच्चों को बताया कि लाला लाजपत राय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में गरम दल के तीन प्रमुख नेता बाल-लाल-पाल (बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय तथा बिपिन चंद्र पाल) में से एक थे। सन् 1928 में इन्होंने साइमन कमीशन के विरुद्ध एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया, जिसके दौरान हुए लाठी-चार्ज में ये बुरी तरह से घायल हो गये और अन्ततः 17 नवम्बर 1928 को इनकी महान आत्मा ने पार्थिव देह त्याग दी।
प्राचार्य ने कहा कि लाला लाजपत राय ने स्वामी दयानन्द सरस्वती के साथ मिलकर आर्य समाज को पंजाब में लोकप्रिय बनाया। उन्होंने डीएवी स्कूल्स व कॉलेज का प्रचार प्रसार तथा इसके स्थापना मे अग्रणी सहयोग किया। लालाजी ने अनेक स्थानों पर अकाल में शिविर लगाकर जरूरत मंदो की सेवा भी की थी।
93 total views, 1 views today