एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सफलता किसी का मोहताज नहीं होता। जो सच्चे लगन से कर्म करता है, सफलता उसी का कदम चूमती है। ऐसा हीं कर दिखाया है गुदड़ी के लाल सुमित पाल ने।
बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के पिछरी निवासी यूट्यूबर सुमित पाल को यूट्यूब द्वारा गोल्डन प्ले बटन बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर पाल का हौसला अफजाई करते हुए विधायक सिंह ने कहा कि बेरमो के लिए यह सम्मान की बात है।
विधायक सिंह ने कहा कि आज एक ओर जहां युवा गलत दिशा की ओर जा रहे हैं। वे अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय को व्यर्थ में बर्बाद कर रहे हैं। वहीं एक गरीब तबके के बच्चे ने मात्र 6 माह में ऐसा मिसाल पेश किया है जो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां कोरोना काल में पूरा देश जूझ रहा था। देशवासी घरों में बैठकर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे थे।
वहीं एक छात्र अपने समय को सही जगह उपयोग कर मात्र एक साल में यूट्यूब में अपना चैनल बनाकर सिल्वर प्ले बटन, उसके बाद गोल्डन प्ले बटन प्राप्त किया। अभी उनके चैनल में 22 लाख से अधिक सब्सक्राइबर और 20 करोड़ से अधिक व्यू मिल चुका है।
यूट्यूबर सुमित पाल ने बताया कि इस कार्य को करने में मुझे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
मेरे चाचा आशीष पाल हमेशा मुझे पढ़ाई लिखाई पर मन लगाने के लिए बोलते थे। मेरे द्वारा वीडियो बनाने पर वे नाराज भी रहते थे। मैं छुप-छुप कर वीडियो बनाता था। उसने बताया कि सर्वप्रथम मैंने एक टूटे मोबाइल से अपना पहला वीडियो बनाया।
पाल के अनुसार उसे गोल्डन प्ले बटन मिलने के बाद उसके घर वालों को इसकी जानकारी हुई। मैं इससे पूर्व घर में किन्हीं को नहीं बताया था। मौके पर कांग्रेसी नेता सह समाजसेवी आशीष पाल, कोंग्रेस के पिछरी पंचायत अध्यक्ष गणेश मिश्रा सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
297 total views, 1 views today