जयंती पर याद किए गए सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति एवं चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो जिला के संयुक्त तत्वाधान में 2 अक्टूबर को भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सेक्टर 6 शास्त्री प्रतिमा स्थल पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विशिष्ट अतिथि बोकारो विधायक विरांची नारायण, बोकारो इस्पात प्रबंधन के प्रभारी निदेशक अमरेंद्रु प्रकाश, आदि।

जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (District Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary), पुलिस अधीक्षक चंदन झा, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन संजय कुमार तथा सभी अधाकारीगण ने शास्त्री प्रतिमा स्थल पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित किया।

यहां दीप प्रज्वलन के उपरांत मुख्य अतिथि मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्व सैनिकों को एवं विधायक बिरांची नारायण ने पांच किसानों को साल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में करिश्मा प्रसाद प्रभाकर तथा प्रसेनजीत शर्मा ने देश भक्ति संगीत एवम गीत प्रस्तुत किया। विशेष अतिथि के रूप में बहादुर सिंह यादव, प्रदेश महासचिव राजद समर यादव, उपाध्यक्ष युवा राजद उपस्थित थे।

इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति के अध्यक्ष संजय सिन्हा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा कि आपने अपना समय निकाला और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने का जो महत्वपूर्ण कार्य किया है उसके लिए समिति आपका कोटि-कोटि आभार व्यक्त करती है।

महासचिव भैया प्रीतम में कहा कि शास्त्री जी का जीवन एवं कृतित्व हम सबके लिए अनुकरणीय है। जिस प्रकार चलकर हम सभी अपने जीवन को और राष्ट्र को धन्य कर सकते हैं। समिति के मुख्य सलाहकार अरुण सिन्हा ने कहा कि समाज संगठित होगा तभी राज्य और राष्ट्र संगठित होगा। हम सबको इसमें अपनी अहम भूमिका अदा करनी चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार ऐपी मेहता ने शास्त्री जी की पेंटिंग मंत्री को भेंट किया।

इस अवसर पर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रतन लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमन सिंहा, सलाहकार बीवी कोचगावे, अरविंद करण, मुकुल वर्मा, देव नील करण, सुनील करण, अश्विनी सिन्हा, मंटू श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, अनल कुमार, राज श्रीवास्तव, राहुल सिंहा, डॉ राजेंद्र विचार मंच के अध्यक्ष सूर्य कुमार सिंहा, संचित सिंहा, आदि।

सुनील सिंहा, जगपति प्रसाद, अभिषेक प्रियांशु, नवीन सिंहा, अजय कुमार सिंहा, हिमांशु कुमार सिंहा, नितेश वर्मा, हिमांशु वर्मा, कुंदन सिंहा, महिला समिति की कोषाध्यक्ष कल्पना गयासेन, रेणुका सिन्हा, नीता सिंहा, डॉली कोचगावे, अंजली सिन्हा, सरिता वर्मा आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

 144 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *