दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष बने लाल बाबू, चंद्र कुमार तथा रामनाथ समद

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Sinhbhum District) के हद में गुवा स्थित कल्याण नगर दुर्गा मंडप प्रांगण में दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता लाल बाबू गोस्वामी ने की।

बैठक में इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनाने पर विचार विमर्श किया गया। ज्ञात हो कि,पिछले दो सालों से देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सादगी से दुर्गा पूजा का पर्व मनाया गया था। इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव में कमी के कारण दुर्गा पूजा मनाने को लेकर रहिवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

बैठक में कहा गया कि झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से कल्याण नगर दुर्गा मंडप करेगी। साथ ही पंडाल के बाहर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी।

बैठक के माध्यम से कल्याण नगर दुर्गा पूजा कमेटी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक केशव चंद्र साहू, समीर हलदर तथा कुमार कश्यप को बनाया गया। वही सलाहकार मनमोहन चौबे तथा बापून राय को बनाया गया। अध्यक्ष लाल बाबू गोस्वामी, चंद्र कुमार शर्मा तथा रामनाथ समद को चुना गया। उपाध्यक्ष शांतनु बैदयू, सिकंदर महतो व संदीप गुप्ता को बनाया गया।

सचिव दिनेश नाग, पंकज गुप्ता तथा गणेश मिश्रा को बनाया गया। सह सचिव मनीष वर्मा, महेश पाठक, प्रवीण नाग, तुलसी सांडिल, उदित साहू, बुलन राय चौधरी, कुणाल कुमार, विजय डुंगडुंग बने। कोषाध्यक्ष अमरनाथ झा, दिनेश नाग तथा विजय दास बने।

इस दौरान मौके पर उपरोक्त के अलावा बबलू चौबे, विवेक कर्मकार, आरोजित मन्ना, मनीष गोप, राजू बॉस, अनीश पान, शिवम गोच्छाईत, अनुज कुमार, लक्की घोघरा, मोनू वर्मा, रमेश मिश्रा, मदन दास, माधव गोप, अनीश तांती सहित काफी संख्या में दुर्गा पूजा कमेटी से जुड़े श्रद्धालूगण मौजूद थे।

 153 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *