उन्नीस साल बाद यज्ञ का बना संयोग-अजय
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर में आगामी 30 जनवरी से आयोजित होनेवाले श्रीलक्ष्मी नारायण यज्ञ सह हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 4 जनवरी को यज्ञशाला का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इसमें नगरवासी सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए। साथ हीं आगामी 10 जनवरी को पूरे कथारा नगर क्षेत्र में भ्रमण को सफल करने की अपील को लेकर सहमति बनी।
उक्त जानकारी देते हुए कथारा चार नंबर मंदिर कमिटी के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि 19 वर्षो के लंबे अंतराल के बाद इस वर्ष यहां यज्ञ आयोजन का संयोग बना है। इसे लेकर यहां के ग्रामवासियों तथा नगर वासियों में हर्ष व्याप्त है।
यज्ञशाला कार्य प्रारंभ करने के अवसर पर मुख्य रूप से मंदिर समिति के सचिव अजय कुमार सिंह, पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, विजय यादव, चंद्रशेखर प्रसाद, कमल कांत सिंह, एमएन सिंह, वेदव्यास चौबे, समाजसेवी मथुरा सिंह यादव, प्रोफेसर श्याम नंदन मंडल, अधिवक्ता सुरेश राम, तापेश्वर चौहान, देवेंद्र यादव, सूर्यकांत त्रिपाठी, संतोष मंडल, राजेंद्र वर्मा, राजेंद्र यादव, अजय यादव, शेखर यादव, आदि।
गणेश यादव, गोविंद यादव, जुगनू यादव राजेश कुमार पांडेय, सुदीप मंडल, हेमंत चौहान, पिंटू सिंह, रूपलाल सिंह यादव, हेमंत कुमार, प्रमोद यादव, उमेश यादव, कृष्णा रजवार, लक्ष्मण गोप, सुजीत मिश्रा, दिलीप कुमार, अनंत प्रसाद, राहुल यादव सहित सैकड़ो श्रद्धालूगण शामिल थे।
170 total views, 1 views today