एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर रहिवासी मोहम्मद संजर के बंद आवास का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों की चोरी कर ली गई।
बताया जाता है कि गृह स्वामी मोहम्मद संजर अपने बीमारी का इलाज कराने सपरिवार बीते 13 मई को रांची गए है। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजा का ताला तोड़कर कीमती जेवरात, कपड़े और नगद लाखो की चोरी कर ली है। उक्त चोरी की घटना से कॉलोनी में दशहत का माहौल है।
सूचना मिलने पर बेरमो थाना के सहायक अवर निरीक्षक अनूप नारायण सिंह सहित कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर गृह स्वामी के पुत्री और साले से जानकारी ली। मौके पर पूर्व पार्षद मोहम्मद रियाज अंसारी, यंग ब्लड के केंद्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जावेद खान सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे।
19 total views, 19 views today