एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी मकोली रहिवासी सह सीसीएल कर्मी के बंद आवास का कुंडी तोड़कर बीते 20 मार्च की देर रात्रि अज्ञात चोरो ने लाखों की चोरी कर ली।
बताया जाता हैं कि सीसीएल कर्मी विकास दास के क्वार्टर नंबर बी-41 में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा बंद आवास का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली गयी। लगातार चोरी की घटना से कॉलोनी वासी दहशत मे है।
भुक्तभोगी के पड़ोसी ने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ ससुराल गये हुए है। कहा कि 21 मार्च की सुबह उसने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। बक्सा व आलमारी टूटी हुई थी। विकास दास के लौटने के बाद पता चलेगा कि चोरों ने क्या-क्या चुराया है।
44 total views, 44 views today