सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरु के प्रोस्पेक्टिंग स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित हजारों रुपये मुल्य का शराब की चोरी कर ली। मामले में पुलिस में शिकायत की कवायद शुरु कर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते 3 जुलाई की देर रात्रि प्रोस्पेक्टिंग स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 1,30,890 रूपये नकद एवं लगभग 14,610 रूपये मुल्य की विभिन्न ब्रांडों के अंग्रेजी शराब की बोतलें चोरी की।
बताया जाता है कि चोरी की घटना के बाद 4 जुलाई को जिला मुख्यालय चाईबासा से आये 4 जुलाई को आवकारी विभाग के दरोगा प्रवीण कुमार चौधरी, किरीबुरु थाना पुलिस पदाधिकारी एवं दुकान के मैनेजर व स्टाफ की मौजूदगी में अंग्रेजी शराबों का स्टॉक सहित बीते दो दिन का सेल का पैसा का मिलान किया गया।
स्थानीय रहिवासियों के अनुसार 4 जुलाई की सुबह उठकर देखा तो पाया कि उक्त दुकान का दोनों ताला टूटा है। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस व दुकान के स्टाफ को दी गयी। पुलिस के आने के बाद दुकान को खोला गया तो कैश बौक्स से सारा पैसा गायब था। साथ हीं दुकान में शराब की कई बोतले भी नहीं थी।
बताया गया कि उक्त शराब दुकान की निगरानी हेतु प्राईवेट सुरक्षा गार्ड टुल्लू करुवा को नियुक्त किया गया था। जिसकी ड्यूटी रात्रि 10 बजे से सुबह 10 बजे तक है। बताया जा रहा है कि घटना की रात वह ड्यूटी पर मौजूद नहीं था।
पुलिस टुल्लू करुवा से पूछताछ कर रही है। उसने बताया की वह सुबह तीन बजे घर चला गया था। रात में कोहरा व वर्षा भी हो रही थी। शराब दुकानदार की तरफ से किरीबुरु थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।
143 total views, 1 views today