अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हरिहर क्षेत्र तीर्थ के वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर एवं सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित गंगा एवं गंडक नदियों के संगम स्थल सहित विभिन्न नदी घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी।
इस अवसर पर भक्तों ने मिट्टी के कलश में जल भरकर बाबा हरिहरनाथ, बाबा पतालेश्वरनाथ, बाबा विशालनाथ, संगमेश्वर महादेव सहित विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना किया।
जानकारी के अनुसार इस वर्ष घाटों पर स्नानार्थियों की सर्वाधिक भीड़ देखी गयी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर में अर्घा के माध्यम से जलाभिषेक की व्यवस्था की गई थी।
बताया जाता है कि सोनपुर के काली घाट, पुल घाट, श्रीगजेन्द्र मोक्ष घाट, कौनहारा घाट एवं सबलपुर के घाटों पर स्नान करने वालों की भीड़ अधिक देखी गयी। बाबा हरिहरनाथ में देर रात से ही जलाभिषेक शुरु हो गया था।
स्नानार्थियों की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए मंदिर के भीतर मुख्य द्वार से भक्तगण जलाभिषेक के लिए प्रवेश कर रहे थे। मंदिर में प्रवेश के लिए अन्य तीन द्वार बंद कर दिए गए थे। मंदिर परिसर में पीछे यात्री निवास परिसर में पूजा-पाठ करने वालों की भीड़ जुटी थी।
बताया जाता है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर हरिहरनाथ मंदिर का सस्ता कैंटीन भी संचालित दिखा, जिसमें दूर-दराज से आए भक्तगण भोजन एवं नाश्ता कर रहे थे।
इस अवसर पर हरिहरनाथ से कालीघाट तक मेला लगा था। कालीघाट पर भी पूजा-पाठ एवं हवन आदि चल रहा था। हरिहरनाथ मंदिर से हरिहरनाथ द्वार तक दुकानें सजी थी। पूजा-पाठ की सामग्री सहित महिलाओं की सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की भी बिक्री की जा रही थी।
यहां के संकट मोचन मंदिर, राधा- कृष्ण मंदिर, लोक सेवा आश्रम, काली मंदिर, खाक चौक ठाकुरवाड़ी, गौड़ी शंकर मंदिर, श्रीगजेन्द्र मोक्ष मंदिर सहित सभी मठ-मंदिरों में अनवरत पूजा-पाठ होता दिखा।
दूसरी ओर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के गंडक नदी तट कौनहारा घाट, कौशल्या घाट, क्लब घाट, चित्रगुप्त घाट, न्यू पुल घाट पर स्नानार्थियों को अहले सुबह से ही स्नान करते देखा गया। नेपाली शिव मंदिर में भी हजारों श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर जलाभिषेक किया।
257 total views, 1 views today