न्यायाधीश ने की बाबा हरिहरनाथ की पूजा
प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। राम नवमी पर्व एवं चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन 30 मार्च को लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा एवं गंडक नदियों में डुबकी लगायी। इस अवसर पर भक्तों ने सारण जिला के हद में सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ सहित विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया।
रामनवमी के पावन अवसर पर पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अरुण कुमार झा ने सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।इस मौके पर न्यायाधीश झा को मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला ने बाबा हरिहरनाथ का प्रतीक चिह्न चित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
दूसरी ओर दोपहर में मंदिर में मुख्य अर्चकआचार्य सुशील चंद्र शास्त्री के नेतृत्व में धूमधाम के साथ राम जन्म उत्सव समारोह मनाया गया।इस मौके पर यजमान के रूप में विश्वनाथ सिंह, अभय कुमार सिंह एवं अवध किशोर शर्मा ने पूजा अर्चना की। पूरा वातावरण जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर महाआरती का आयोजन किया गया।जो रोम-रोम में रहता है वही राम है-आचार्य सुशील चंद्रआदि
श्रीराम जन्म महोत्सव के अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक सुशील चंद्र शास्त्री ने कहा कि रमन्ति इति रामः अर्थात् जो रोम-रोम में रहता है, जो समूचे ब्रह्मांड में रमण करता है, वही राम हैं।
‘रमन्ते क्रीदन्ते योगिनो यस्मिन् स वे राम: अर्थात् जिस परम तत्त्व, परम सत्ता में योगी रमण करते हैं उस तत्त्व या परमतत्त्व को ही राम कहा गया है।
119 total views, 1 views today