हरिहरनाथ के काली घाट पर नारायणी महाआरती का आयोजन
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। श्रावण माह की प्रथम सोमवारी के अवसर पर 22 जुलाई को सारण जिला के हद में सोनपुर के गंगा-गंडक, सरयू सहित विभिन्न नदियों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई।
इस अवसर पर सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। संध्या बेला में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा हरिहरनाथ का भव्य श्रृंगार दर्शन किया। स्थानीय काली घाट पर शाम में ही भव्य नारायणी महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालू शमिल हुए।
जानकारी के अनुसार इसी बीच बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन तथा उनके सहयोगी विधान परिषद दल के उप सचेतक संजय मयूख ने बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद मंदिर परिसर में आयोजित समारोह के दौरान उन्हे सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर कमिटी के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
113 total views, 2 views today