अवैध फेरीवालों को रोकना मनपा के बुते में नहीं
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। अतिक्रमणकारियों से निबटने में (Dealing with encroachers) मनपा क्यों नाकाम है? इसकी खास वजह मनपा में वॉर्ड स्तर पर अतिक्रमणों को तोड़ने लिए पर्याप्त अधिकारी व संख्या बल नहीं है।
इस बात का खुलासा एक आरटीआई (RTI) से हुआ है। आरटीआई के मुताबिक मनपा के अतिक्रमण निष्कसन विभाग में कुल 505 में से 88 पद खाली हैं। जिसके कारण अतिक्रमित स्थलों पर कार्रवाई के लिए प्रयाप्त बल संख्या नहीं है।
आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली (RTI Activist Anil Galgali) ने मुंबई मनपा से शहर में अतिक्रमण पर कारवाई के लिए मौजूदा अधिकारी व कर्मचारियों की जानकारी मांगी थी।
अनुज्ञापन अधीक्षक के कार्यालय ने गलगली को बताया कि अवैध फेरीवालों द्वारा किया गया अतिक्रमण पर तोड़क कारवाई के लिए मौजूदा कर्मचारियों में वरिष्ट निरीक्षक (अतिक्रमण निर्मूलन), निरीक्षक (गाड़ी) और मजदूर जैसे पद हैं।
इनमें सर्वाधिक रिक्त पद मजदूरों के हैं, जिसकी संख्या ८१ हैं। मंजूर पद 373 होते हुए मौजूदा स्थिती में सिर्फ कार्यरत की संख्या 292 हैं। वरिष्ट निरीक्षक (अतिक्रमण निर्मूलन) के २५ मंजूर पद हैं, जिसमें से 5 पद रिक्त हैं, वहीं निरीक्षक (गाड़ी) के मंजूर पदे 107 हैं जिसमें से 105 वर्तमान में कार्यरत हैं।
अनिल गलगली के अनुसार जो वर्तमान में मंजूर संख्या हैं वह मुंबई में बढ़ने वाले फेरीवालों की तुलना में न के बराबर हैं। इसलिए इस कारवाई में क्लीन अप मार्शल की मदद लेना चाहिए।
इस सिलसिले में अनिल गलगली ने महापौर किशोरी पेडणेकर, आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र भेजकर रिक्त पदों पर नियुक्ति करने और फेरीवालों पर कारवाई में क्लीन अप मार्शल को भी लगाने का अनुरोध किया हैं।
426 total views, 1 views today