यात्रियों की परेशानी से जनप्रतिनिधि, नप अध्यक्ष को नहीं कोई सरोकार-ओम शंकर सिंह
एन. के. सिंह/फुसरो (फुसरो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो से इन दिनों बसों में सफर करना यात्रियों के लिए मुसीबत बना है। इसकी चिंता न तो क्षेत्र के सांसद, विधायक तथा फुसरो नगर परिषद को है।
ज्ञात हो कि, फुसरो नगर परिषद के द्वारा 2 वर्ष पूर्व कोरोना काल में यहां स्थित बस स्टैंड को खाली कराकर सब्जी मार्केट को बसाया गया था। बसों को बस स्टैंड के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
जिन जगहों से अस्थायी रूप से बसों का संचालन किया जा रहा है, वहां मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। पेयजल, बैठने के लिए शेड, शौचालय आदि की सुविधाएं नहीं है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में श्रमिक सह भाजपा नेता ओम शंकर सिंह ने 3 नवंबर को एक भेंट में कहा कि फुसरो बस से बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिंह ने कहा कि फुसरो से बस से जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां अस्थायी बस अड्डे बनाए गए हैं। जहां पेयजल, यात्री शेड तक की सुविधा नहीं है।
महिला यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने तल्ख़ लहजे में कहा कि क्षेत्र के सांसद, विधायक, नगर परिषद और प्रशासन के पदाधिकारियों को इस समस्या समाधान से कोई सरोकार नहीं है। सिंह ने यहां अत्याधुनिक अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाए जाने की मांग जनप्रतिनिधियों से की है।
साथ हीं कहा कि बेरमो प्रखंड मुख्यालय और नगर परिषद कार्यालय के समीप रोडवेज बस सड़क पर ही खड़ी रहती हैं, जिससे आवागमन में राहगीरों को असुविधा होती है।
बस अड्डा शहर से बाहर जाने से व अलग-अलग मार्गों पर अस्थायी रूप से स्थापित करने से आने जाने वाले क्षेत्रों के यात्रियों व स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए फुसरो में अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाया जाना अति आवश्यक है।
275 total views, 1 views today