विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian Bokaro) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां में कोरोना राहत कीट का घोर अभाव देखा जा रहा है। जिसके कारण मरीजों एवं चिकित्साकर्मीयों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सा प्रभारी के अनुसार जल्द ही कीट मुहैया करा दिया जायगा।
जानकारी के अनुसार दूरदराज से आकर लोग अपना इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां में करवाते हैं। इस वैश्विक महामारी के समय क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। रहिवासी अपनी बीमारी का इलाज स्थानीय स्तर पर स्वयं करा रहे हैं। जब ठीक नहीं हो पाते तब जाकर अपना कोविड-19 का टेस्ट करवा रहे हैं।
ज्ञात हो कि पूरे देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अपना पैर पसार चुकी है। लोग इसके प्रकोप में बहुत जल्द आ रहे हैं। जिससे मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। इसे लेकर झारखंड सरकार ने होम आइसोलेशन में रहने वालों के लिए कोरोना किट तैयार करने की बात कही थी। लोग इस किट की मांग कर रहे हैं। ताकि मरीज सुरक्षित रहे और परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां के चिकित्सा प्रभारी हेलन बारला (Helan batla) ने कहा कि जिला स्वास्थ्य केंद्र से कीट की मांग की गई है लेकिन अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है। कीट उपलब्ध होने पर मरीजों को मुहैया कराया जाएगा।
324 total views, 1 views today