राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी मजदूर संघ बोकारो थर्मल इकाई के प्रतिनिधियों ने 22 नवंबर को प्लांट के नये वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरिया से मुलाकात कर उनका स्वागत गुलदस्ता देकर किया।
इस अवसर पर मजदूर संघ की ओर से बीटीपीएस इकाई के अध्यक्ष एम. के. चौधरी, सचिव राजदेव सिंह, संयुक्त सचिव शाहिद इकराम, जितेन्द्र कुमार, अनिल सिंह, धनेश्वर कुमार, वी के सिंह, बासुदेव महतो, विवेकानंद कुमार आदि उपस्थित थे।
मौके पर उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियों ने नये परियोजना प्रधान को कर्मचारियों की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। साथ हीं संयुक्त सचिव शाहिद इकराम, जितेन्द्र कुमार एवं धनेश्वर कुमार ने कॉलोनी की समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। नये परियोजना प्रधान ने भी सभी सम्स्याओं के समुचित समाधान का आश्वासन दिया एवं सहयोग की अपेक्षा की।
151 total views, 1 views today