राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी श्रमिक यूनियन के बोकारो थर्मल शाखा सचिव बीके सिंह ने कॉलोनियों में नियमित बिजली नहीं दिए जाने से क्षुब्ध होकर आंदोलन की घोषणा की है।
यूनियन के शाखा सचिव सिंह ने 20 जून को प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान को पत्र लिख कर बोकारो थर्मल के आवासीय कॉलोनियों में नियमित बिजली बहाल करने की मांग की है। पत्र में उन्होंने नियमित बिजली बहाल नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।
पत्र में सिंह ने कह है कि डीवीसी के सभी कामगार अपने मासिक वेतन का एक प्रतिशत प्रतिमाह घरेलू बिजली शुल्क के रूप में डीवीसी को भुगतान करते है। इसके बावजूद आवासीय कॉलोनी में बिजली आपूर्ति प्रतिदिन कई घंटों तक बाधित कर दी जा रही है। जिससे कॉलोनी वासी परेशान है।
कहा गया कि आवासीय कॉलोनियों का बिजली कटना बंद नहीं किया गया एवं नियमित बिजली नहीं दिया गया तो डीवीसी श्रमिक यूनियन आंदोलन करने के साथ साथ उपभोक्ता न्यायालय में भी जाने को बाध्य होगी। पत्र की प्रति डीवीसी मुख्यालय कोलकाता भी भेज दी गयी है।
100 total views, 1 views today