एस.पी.सक्सेना/बोकारो। श्रम अधीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह (Harendra Kumar Singh) ने एक मार्च को बीएसएल (BSL) प्रबंधन के साथ बैठक किया। बैठक में उन्होंने श्रम विभाग द्वारा हाल ही में जारी दिशा-निर्देशों से प्रबंधन को अवगत कराया। उन्होंने बीएसएल प्लांट में अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों/श्रमिकों को विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक पवन कुमार, जीएम सीएलसी, जीएम एचआर आइ आर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी (सेंट्रल) बोकारो आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय हो कि, श्रम एवं प्रशिक्षण विभाग ने अकुशल श्रमिकों को प्रतिदिन 360 एवं कुशल श्रमिकों को प्रतिदिन ₹501 का पारिश्रमिक निर्धारित किया है।
225 total views, 1 views today