रोजगार मेला के दूसरे दिन 86 अभ्यर्थियों का चयन
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में आयोजित रोजगार मेला के दूसरे दिन 9 दिसंबर को कुल 5 निजी क्षेत्र के नियोक्ता कंपनियों ने भाग लिया। इस रोजगार मेला में नियोक्ता कंपनियों को 150 अभ्यर्थियों का बायोडाटा प्राप्त हुआ था जिसमें कुल 86 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
मौके पर उपस्थित नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि रोजगार मेला के दूसरे दिन कुल 5 निजी क्षेत्र के नियोक्ता कंपनी ने भाग लिया।
इस रोजगार मेले में प्रधानमंत्री कौशल केंद्र छपरा एवं जन शिक्षण संस्थान सोनपुर की तरफ से 2 स्टॉल कौशल विकास कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में नियोजक द्वारा कुल 150 बायोडाटा प्राप्त किया गया, जिसमें 86 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। निजी क्षेत्र में आईटीआई, डिप्लोमा, सेल्स, मार्केटिंग, सिक्युरिटी गार्ड की कंपनी ने भाग लिया।
सारण के जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि इस अवसर पर सहायक निदेशक छपरा प्रमंडल अमित कुमार, नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी, जिला कौशल विशेषज्ञ सुधीर कुमार सिंह, जिला कौशल प्रबंधक विजेंद्र कुमार, भारत भूषण, मनीष कुमार एवं नियोजन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार सोनपुर स्थित हरिहर क्षेत्र मेले में आगामी 22 एवं 23 दिसंबर को भी दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
304 total views, 1 views today