प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी एरिया के केंद्रीय अस्पताल परिसर में 31 दिसंबर को कार्यक्रम (Program) आयोजित कर सीएचडी सीएमओ डॉ एस मुखर्जी (CHD CMO Dr S Mukharji) को सेवानिवृत्त होने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर पर युनियन द्वारा उन्हें उपहार प्रदान किया गया।
मौके पर उपस्थित श्रमिक नेताओं ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि डॉ मुखर्जी एक बेहतर चिकित्सक के अलावा कुशल प्रशासक, अच्छे अभिभावक रहे हैं। इनकी कमी क्षेत्र के रहिवासियों को हमेशा खलेगी।
मौके पर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल सीकेएस (CCl CKS) के केंद्रीय उपाध्यक्ष सीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य रविंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सेवानिवृत्त सीएमओ डॉ एस मुखर्जी को बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप, क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह, कल्याणी शाखा अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, सचिव राजेश पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
216 total views, 1 views today