प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। मजदूरों के लोकप्रिय नेता स्वर्गीय कॉमरेड शफीक खान की 18वीं पुण्यतिथि 22 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में संडे बाजार स्थित हरिजन दुर्गा मंडप के समीप सामुदायिक भवन में श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई।
श्रद्धांजलि सभा में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, भाकपा माले नेता विकास सिंह, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, बीएंडके महाप्रबंधक एम के राव, कल्याणी पीओ कुमार सौरभ, श्रमिक नेता गिरिजा शंकर पांडेय, राकोमसं नेता इसलाफिल अंसारी उर्फ बबनी, एटक नेता लखनलाल महतो, सीटू नेता भागीरथ शर्मा व विजय भोई, जिप सदस्य टीनू सिंह, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह आदि ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर बेरमो विधायक जयमंगल सिंह ने कहा कि शफीक खान जीवन भर गरीब व कमजोर वर्ग के अलावे मजदूरों के सेवा में सदैव तत्पर रहे। उन्होंने अपने जीवन के अंतिम समय तक मजदूरों को हक और न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। मो. इसराफिल उर्फ बबनी ने कहा कि दिवंगत को कोई चाहकर भी नहीं भूल सकता। वे केवल एक व्यक्ति हीं नहीं बल्कि एक सोंच, एक पहचान ठगे।
इस अवसर पर उपस्थित जनों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ हीं दिवंगत खान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
मौके पर एसओ पी राजीव कुमार, एसओ (विभागध्यक्ष) पीएंडपी एस के झा सहित सुबोध सिंह पवार, आर उनेश, एसके आचार्या, सुजीत घोष, गणेश प्रसाद महतो, विकास कुमार सिंह, भीम महतो, जवाहर लाल यादव, जितेंद्र दूबे, भरत यादव, पूर्व मुखिया पंचानन मंडल, पत्रकार एसपी सक्सेना, महिला पत्रकार अलका मिश्रा, पत्रकार नंदलाल सिंह आदि शामिल थे।
188 total views, 1 views today