मजदूरों की सेवा में एस एन सिंह का बीता जीवन-प्रकाश
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के जनता मजदूर संघ और ट्रक एसोसिएशन के नेता रहे स्वर्गीय सतेंद्र नारायण सिंह की प्रथम पुण्यतिथि 10 मार्च को ढ़ोरी जीएम कॉलोनी स्थित उनके आवास मे मनाई गई।
मजदूर नेता दिवंगत सतेंद्र नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर सर्वप्रथम उनकी धर्मपत्नी, पुत्र मोनू सिंह समेत अन्य मजदूर नेताओं ने श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर पवित्र आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि स्व. सिंह के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सब जीते हैं। जो समाज के लिए जीता है, उसी को आम व् खास हमेशा याद रखते हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों एवं गरीबों के हित के लिए वे अंतिम दिन तक लड़ाई लड़ते रहे।
जिला परिषद सदस्या नीतू सिंह ने कहा कि सतेंद्र नारायण सिंह के बताए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जनता मजदूर संघ के जोनल तथा बीएंडके सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, बीएंडके एरिया अध्यक्ष राहुल कुमार, ढ़ोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष धीरज पांडेय व सचिव विकास कुमार सिंह, ओम शंकर सिंह और अभय कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में सतेंद्र नारायण सिंह की पहचान मजदूर और ट्रक एसोसिएशन के नेता के रूप में थी।
कहा गया कि उनका जीवन मजदूरों की सेवा तथा समाजसेवा में ही बीता। मजदूरों के हक व अधिकारों को लेकर वे हमेशा संघर्ष करते थे।मौके पर उपरोक्त के अलावा जंग बहादुर सिंह, विवेश सिंह, मुन्ना सिह, रोशन सिंह, किशोरी सिंह समेत कई अन्य गणमान्य श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।
95 total views, 1 views today