प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। मजदूर नेता स्वर्गीय कृष्ण मुरारी पांडेय की 30वीं पुण्यतिथि आगामी 13 मई 2025 को बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार स्थित पूर्व सांसद आवासीय कार्यालय परिसर में मनाया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी 11 मई को गिरिडीह के पूर्व सांसद (16वीं लोकसभा सांसद) रविंद्र कुमार पांडेय के निजी सचिव मृत्युंजय कुमार पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि 13 मई को पूर्व सांसद पांडेय के पूज्य पिता एवं मजदूर नेता स्वर्गीय कृष्ण मुरारी पांडेय की 30वीं पुण्यतिथि फुसरो (बेरमो) स्थित उनके आवासीय कार्यालय में पूर्वाहन 11 बजे से मनायी जायेगी। पुण्यतिथि कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य, भाजपा कार्यकर्ताओं, मजदूरों एवं उनके शुभचिंतको की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
44 total views, 44 views today