प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली बाजार मे पत्रकार चुन्नू सिंह के आवास में 18 मई को श्रमिक नेता डॉ आर.जे. सिंह की 11वीं पुण्यतिथि मनाई गयी।
पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थित गणमान्य जनों ने दिवंगत डॉ सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
इस अवसर पर मजदूर नेता नेता देवतानंद दूबे, बैजनाथ सिंह सुजीत घोष, प्रमोद सिंह और उदय प्रताप सिंह आदि ने कहा कि दिवंगत डॉ सिंह कोयला मजदूरों की समस्याओं के समाधान को लेकर हमेशा सजग रहते थे। साथ हीं जरूरतमंदो को यथासंभव मदद करते थे। वे समाजवादी विचारधारा के थे और हर वर्ग में लोकप्रिय थे।
मौके पर उपरोक्त के अलावा समाजसेवी जितेंद्र पांडेय व् महारुद्र नारायण सिंह सहित दिनेश सिंह, राम निहोरा सिंह, निमाई सिंह चौहान, दिलीप अग्रवाल, युगेश तिवारी, दिलीप शर्मा, उदय कुमार, सुधीर किशन उर्फ भोला भाई, अशोक सिंह, राकेश शर्मा, प्रशान्त सिंह, सुनील श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
151 total views, 1 views today