एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर रहिवासी बेरमो के वरिष्ठ कांग्रेसी सह श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को कांग्रेस कोटे से नए मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की है।
श्रमिक नेता सिंह ने 4 दिसंबर को एक बयान जारी कर कहा है कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने दूसरी बार शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को एक नई दिशा दी है और जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रदेश में निगरानी समिति, बोर्ड, निगम सहित अन्य रिक्त समितियों का गठन शीघ्र कराने का भी आग्रह किया है। कहा कि पिछले कार्यकाल में उक्त समितियों का गठन नहीं होने की वजह से झारखंड की जनता इसका लाभ लेने से वंचित रही।
उन्होंने मुख्यमंत्री से जनादेश का सम्मान करते हुए जनता से किए गए वायदों को शीघ्र पूरा करने और आमजनों की आकांक्षा व अपेक्षाओं के अनुरूप योजना बनाकर जमीन पर उतारने की भी मांग की है।
91 total views, 2 views today