एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अपनी सेवनिवृत्ति के अवसर पर तमाम मिथ्या को तोड़ते हुए श्रमिक नेता बिरेंद्र सिह ने केक काटकर परिवार तथा पड़ोसियों के साथ खुशियाँ मनाई।
बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके एरिया (CCL B&K Area) के बोकारो कोलियरी मे कार्यरत श्रमिक नेता विरेंद्र कुमार सिंह ने पूजा-अर्चना कर तथा केक काटकर सेवा मुक्ति के तौर पर परिवार के साथ धूमधाम से खुशियाँ मनाया।
इस अवसर पर सिंह ने कहा कि नौकरी के बाद रिटायरमेंट एक सामान्य प्रक्रिया है। उपस्थित लोगों ने कहा कि वे अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा वफादार रहते थे। इनके सेवानिवृत्त होने से सीसीएल में इनकी कमी जरूर खलेगी। इस मौके पर स्थानीय मुखिया मालती सिंह, बुच्चों सिंह, गुड्डन सिंह सहित दर्जनों आस पड़ोस के रहिवासी उपस्थित थे।
256 total views, 1 views today