राकोमयू द्वारा श्रमिक हितों की रक्षा की जायेगी-अजय कुमार सिंह
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन द्वारा 3 जुलाई को बोकारो जिला के हद में कथारा कोलियरी परियोजना रेस्ट सेंटर में मजदूर चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन शाखा सचिव इस्लाम अंसारी द्वारा किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परियोजना को संकट से उबारने तथा भविष्य को लेकर विचार विमर्श व् रणनीति तैयार करना था।
आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष व् बेरमो विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने कहा कि श्रमिक हितों की रक्षा हर हाल में होगी। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में स्थानीय प्रबंधन विभागीय कार्य को नजरअंदाज कर आउटसोर्स को बढ़ावा देने में आमादा रहा है।
जिससे मजदूरों के सुख सुविधा में लगातार कटौती होता रहा। उन्होंने कहा कि कोलियरी प्रबंधन द्वारा आउटसोर्स को सहयोग प्रदान करते हुए अपने मजदूरों के भविष्य की चिंता नहीं रहा, जिससे मजदूर चिंतित और आक्रोशित थे।
क्षेत्र के नए महाप्रबंधक की कार्य योजना से विभागीय स्तर पर आशा की किरण जगी है। कहा कि श्रमिक अपने पुरजोर मेहनत से परियोजना के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हैं। भविष्य में मजदूरों की भावना के साथ खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा।
इस अवसर पर नवनिर्मित कैंटीन तथा रेस शेल्टर को दुरुस्त करने, कार्य स्थल पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, विभिन्न सेक्शन में आने जाने का सुविधा मुहैया करवाने, खदान क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था करने आदि समस्याओं पर चर्चा की गयी। जिसमें जल्द ही श्रमिक समस्याओं की सूची बनाकर परियोजना प्रबंधन को सौंपने का निर्णय लिया गया।
मजदूर चौपाल में मुख्य रूप से सीसीएल संगठन सचिव वेदव्यास चौबे, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष धनेश्वर यादव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, शाखा कोषाध्यक्ष राजू महतो, मोहम्मद अंसारी, देवाशीष आस, सी एस प्रसाद, गणेश महतो, नरेश महतो, राकेश सिंह, नसीम अख्तर, आदि।
शिशुपाल प्रजापति, गणेश साव, सुजीत मिश्रा, विजय नायक, साबीज अंसारी, संतोष राम गौड़, मोहन राम, रोज मोहम्मद, सुरेश राम, मोहम्मद हाशिम, संजीव कुमार, मनोज कुमार, शंकर कुमार सहित सैकड़ो कामगार शामिल थे।
145 total views, 1 views today