वार्ड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जुटेंगे वैज्ञानिक और छात्र
मुश्ताक खान/मुंबई। नेहरु नगर शिव-सृष्टि स्थित स्वामी विवेकानंद विद्यालय एवम जूनियर कॉलेज तथा विवेकानंद इंग्लिश हाईस्कूल में एल वार्ड द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन होने जा रहा है। आगामी 3 से 5 दिसंबर तक चलने वाले इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन वीईएस के ट्रस्टी लधाराम नागवानीजी करेंगे। 290 प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी में लगभग 70 स्कूलों के 600 छात्र शामिल होंगे।
इस अवसर पर विशेष अतिथी के रूप में हैट्रिक बनाने वाले स्थानीय विधायक मंगेश कुडालकर, प्रमुख अतिथी आई. एम. डी. के वैज्ञानिक सुनील कांबले और आर. सी. एफ. एल की वैज्ञानिक श्रीमती मंदा कुलकर्णी, शिक्षण निरीक्षक उत्तर विभाग के डॉ. मुश्ताक शेख, उपनिरीक्षक गणेश खाडे, विज्ञान प्रदर्शनों में सहभागी समस्त शिक्षकों, बालवैज्ञानिक मौजूद रहेंगे। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश जीवन शैली को बेहतर कैसे बनाएं। यह जानकारी वीईएस की प्रिंसिपल गीता सिंह ने दिया है।
मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए विभाग द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। ताकि आधुनिकता के इस युग् में यहां के छात्र पीछे न रह जाएं। इसके लिए यहां के छात्रों व बालवैज्ञानिकों के लिए देश की सम्मानित संस्थानों के वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया गया है।
ताकि यहां के छात्रों को आधुनिकता के युग्य से परिचित कराया जा सके इस प्रदर्शनी में मुख्य विषय शाश्वत भविष्य के लिए विज्ञान एवं तंत्रज्ञान, दैनिक जीवन में तकनीकी और विज्ञान की बढ़ती उपलब्धि के महत्व को दर्शाने के लिए विद्यालय के उपक्रमों के माध्यम से छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए, उनको प्रोत्साहित करने और उन्हें अन्वेषण के लिए अग्रसर करने के साथ -साथ वैज्ञानिक तत्व व नियमो को अपने व्यवहार में लाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। एल वार्ड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शिक्षण निरीक्षक की अहम भूमिका है।
बृहन्मुंबई उत्तर विभाग के शिक्षण निरीक्षक डॉ. मुस्ताख शेख, उपनिरीक्षक गणेश खाडे, श्रीमती भक्ति गोरे, श्री दिनकर पाटील के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद विद्यालय के हिंदी माध्यम प्रधानाचार्य श्रीमती गीता ए. सिंह, अंग्रेजी माध्यम की श्रीमती प्रणति मित्रा, संयोजिका श्रीमती विधा फलके और सभी सहनिमंत्रक विविध समितियों के सदस्य, सभी स्कूलों के अध्यापक इन सभी के अथक परिश्राम से यह वार्ड स्तरीय इस कार्यक्रम का आगाज होने जा रहा है।
56 total views, 2 views today