प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के रेलवे क्वार्टर करगली रहिवासी भाजपा फुसरो मंडल के पूर्व अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह की पत्नी कुंती देवी का निधन बीते 6 जून को हो गई थी।
जानकारी के अनुसार वे काफी समय से बीमार चल रही थी।उनके निधन से परिवार शोक में डूब गया है। वहीं बेरमो के बीजेपी सहित कई दल के नेताओं ने भी उनके निधन पर अपना दु:ख जाहिर किया है। साथ ही प्रभु से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
ज्ञात हो कि दिवंगत कुन्ती देवी भाजपा के आजीवन सदस्य थे। उन्होने फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली बाजार से वार्ड पार्षद के चुनाव भी लडी थी। उनके निधन की खबर मिलने पर बीजेपी कार्यकर्ता उनके घर परिवार को सांत्वना देने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं।
200 total views, 2 views today