धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के पाचवां दिन हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय प्रागंण में हजारों की संख्या में प्रत्याशियों की भीड़ रही।
विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के गाल्होवार पंचायत से युवा समाज सेवी डेगलाल महतो की धर्म पत्नी कुंती देवी ने 30 अप्रैल को मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिला करवाई।
इस अवसर पर यहां कुंती देवी के साथ ही वार्ड क्रमांक चार के लिए कौशल्या देवी, वार्ड क्रमांक छ: से लीला देवी ने नामांकन कराई। मौके पर यूवा समाज सेवी डेगलाल महतो ने कहा कि चुनाव में उतरने के लिए मेरा पहला प्राथमिकता हैं गरीब किसान जनता को सेवा करना।
साथ ही कहा कि मेरा पहला लक्ष्य अपने गांव पंचायत का विकास करना। जल समस्याओं को दुर करना। उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य पेयजल, सड़क, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था, गरीब किसान जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। जनता हमें सेवा करने का मौका दे। पंचायत के हर एक गांव का सर्वांगीण विकास करेंगे।
मुखिया प्रत्याशी कुंती देवी ने कहा कि वे पंचायत में सड़क निर्माण कार्य करायेगी। गांव के हरेक घर में स्वच्छ पेयजल का नल देने का काम करेगी। डेगलाल महतो ने कहा कि यह वक्त हैं बदलाव का। आपकी हिस्सेदारी है मेरी जिम्मेदारी।
402 total views, 2 views today