डीएसई के आश्वासन के बाद 11 वें दिन कुंजलाल ने धरना किया समाप्त 

प्रहरी संवाददाता/बगोदर(गिरिडीह)। बगोदर बस स्टैंड (Bagodar bus stand) स्थित बने गोलम्बर मे  चार सुत्री मांगो को लेकर धरना पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता कुंजलाल साव (Kunjalal Sav) ने 11 वें दिन 19 फरवरी को डीएसई अरबिंद कुमार (DSE Arbind Kumar) के लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया। इस दौरान डीएसई ने कुंजलाल साव को विश्वास दिलाते हुए कहा कि एक माह में सभी मांगों को जांचोपरांत विधि संम्मत कार्रवाई की जायगी। जिसके बाद कुंजलाल ने धरना समाप्त किया।
बताते चलें की देश का भविष्य व राष्ट्रीय संपत्ति की रक्षा हेतु 9 फरवरी से समाजिक कार्यकर्ता कुंजलाल साव द्वारा चार सुत्री मांग को लेकर बेमियादी धरना दिया जा रहा था। साव की मांग थी कि प्रत्येक मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों का नि:शुल्क शिक्षा की गारंटी की जाए। प्रवेश कक्षा के अलावे यानी कक्षाओं में नामांकन पर प्रतिबंध लगाया जाए। प्रत्येक मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में अध्ययनरत गरीब छात्र-छात्राओं को प्राथमिक शिक्षा व प्री-मैट्रिक परीक्षा 2020-21 से वंचित करने वाले स्कूल प्रबंधकों के स्कूल की मान्यता रद्द किया जाए तथा योग्य अध्यापकों से ही शिक्षण कार्य लेने की गारंटी किया जाए। मौके पर डीएसई के साथ अभिनव कुमार सिन्हा, बीईओ सुनैना कुमारी, बीपीओ गणेश मुखर्जी आदि उपस्थित थे।

 

 172 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *