कुमार जयमंगल सिंह ने की चुनावी रैली व् सभा

फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उप चुनाव में यूपीए समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की चुनावी रैली निकाली गयी। रैली एक नवंबर को धोरी स्टाफ क्वाटर आवासीय निवास स्थान से पैदल फुसरो बाजार होते हुए हिंदुस्तान पुल के निकट जनसभा में तब्दील हो गई। सभा में बड़ी संख्या में खासकर क्षेत्र के युवा शामिल थे।
जनसभा को कांग्रेस के प्रदेश युथ अध्यक्ष कुमार गौरव सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे परिवार के कुछ लोग कांग्रेस परिवार को गाली देने का काम करते हैं इससे मेरा परिवार दुखी नहीं होता। जिसकी मानसिकता जिस तरह की है उसे भगवान सद्बुद्धि दे। नेता स्वर्गीय राजेंद्र सिंह की पत्नी व कुमार जयमंगल की माता रानी सिंह ने कहा कि आप लोग मेरे पति को जिस तरह पलकों में बिठा कर रखते थे उसके लिए मैं आप लोगों का तहे दिल से धन्यवाद देती हूं। मैं आप लोगों से प्रार्थना करती हूं कि मेरे बड़े पुत्र जयमंगल सिंह को हाथ छाप पर वोट देकर विजय बनावे और अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का मौका दें। प्रत्याशी जयमंगल सिंह ने कहा कि आप जिस तरह मेरे पिता को 25600 वोट से जिताने का काम किए हैं इसके लिए मैं, मेरा भाई और मेरे परिवार के लोग सदा आपका कर्जदार रहेंगे। इसके लिए आगामी 3 नवंबर को मेरे चुनाव चिन्ह हाथ छाप पर बटन दबाकर अपना आशीर्वाद दें और एक बार फिर मुझे सेवा करने का मुझे मेरे पिता के स्थान पर आप लोगों की सेवा करने का अवसर प्रदान करें। मौके पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की गई। सभा में पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, राजेश ठाकुर, गुजंन सिंह, हीरालाल मांझी, परवेज अख्तर, पूर्व विधायक सुखदेव भगत, उमाशंकर पांडेय आदि लोगों ने सभा को संबोधित किया। अंत में राष्ट्रीय गीत के साथ सभा की समाप्ति की गई।
फिरोज आलम/

 351 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *