राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन मजदूरों के संघर्ष में अग्रणी भूमिका का निर्वाह करेगा-अजय
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय (National) कोलियरी मजदूर यूनियन का गठन बीते 27 मार्च को धनबाद जिला के हद में जामाडोबा के ऑडिटोरियम में किया गया।
हजारों कोयला कामगारों की उपस्थिति में संगठन का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को केंद्रीय अध्यक्ष तथा ए के झा को महामंत्री चुना गया।
इस अवसर पर यूनियन (Union) के केंद्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा कि बहुत जल्द कोयला उद्योग में पूर्व में संचालित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ अब राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के रूप में संचालित होगी। उक्त यूनियन सीसीएल, बीसीसीएल, ईसीएल, सीएमपीडीआई तथा टाटा डिवीजन में कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का पूर्णरूपेण केंद्रीय कमेटी, रीजनल कमेटी, क्षेत्रीय कमेटी एवं शाखा कमेटी का आकार देखने को मिलेगा। पूर्व से मिल रहे मजदूरों का भरोसा के कसौटी पर यह संगठन खरा उतरेगा। साथ हीं कोयला उद्योग में यह संगठन सबसे बड़ा श्रमिक संगठन के रूप में जाना जाएगा।
यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद बेरमो क्षेत्र से जुड़े मजदूरों का प्रतिनिधिमंडल 28 मार्च को श्रमिक नेता सह विधायक प्रतिनिधि कथारा निवासी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह से मिलकर बधाई दी।
साथ ही कहा कि तीन माह के अंदर सारे जगहों पर यूनियन के पदाधिकारी उत्साहित होकर अपने योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि वे पूर्व की भांति मजदूरों के भरोसा पर खरा उतरने का काम करेंगे। उनके अनुसार राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन मजदूरों के संघर्ष में अग्रणी भूमिका का निर्वाह करेगा।
इस अवसर पर वेदव्यास चौबे, आशीष चक्रवर्ती, इस्लाम अंसारी, सुनील कुमार सिंह, राकेश कुमार, देवाशीष आस, संतोष सिन्हा, सीएस प्रसाद, महमूद अंसारी, बिंदु चंद हेंब्रम, हरिहर नोनिया, सुजीत मिश्रा, शिबू यादव, मंसूर खान, महेंद्र चौहान, पिंटू राय, पंचराम सहित अन्य उपस्थित थे।
189 total views, 1 views today