जन-आशीर्वाद यात्रा में कुमार जयमंगल आठ स्थलों पर ग्रामीणों से हुए रू-ब-रू

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव के इंडी प्रत्यासी (कांग्रेस) कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह 23 अक्तूबर को अपनी चुनावी जन-आशीर्वाद यात्रा के तीसरे दिन पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में आयोजित आठ स्थलों पर कार्यकर्ताओं व स्थानीय ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए।

जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम कुमार जयमंगल का अंगवाली बगीचा के निकट शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट की ढाई दर्जन महिला सदस्यों ने स्वागत किया व अपनी अगरबत्ती एवं पतल-दोना निर्माण की समस्या बताई। जयमंगल ने ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत रविदास सहित अंजु देवी, सावित्री देवी, कुंवर रजवार आदि को आश्वस्त किया कि चुनाव में जीत हुई तो निश्चय ही समस्या दूर होगी।

यहां के बाद जयमंगल बांधधार, मंडपवारी चौक, मुस्लिम टोला, काली मंदिर चौक, पांडे चौक (पिपराटोला) सहित अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बेहरागोड़ा, गाभरमोचरो, बारकेंदुआ के ग्रामीणों से मिलकर समर्थन मांगा। उन्होंने दोनो पंचायत के रहिवासियों के समक्ष अपने कार्यकाल में किए गये योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि बेरमो मेरा परिवार है। इस चुनाव में अनेक तथाकथित आपके पास लोक लुभावने वादे लेकर पहुंचेंगे। आप को याद रखना है चुनाव के पहले व चुनाव के बाद कौन आपके दुःख, दर्द में आपका साथ दिया है।

यहां आयोजित कार्यक्रम स्थलों पर पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, विधायक प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, ब्रजेश सिंह, अभय ठाकुर, परवेज अख्तर, पंचायत अध्यक्ष गौरीनाथ कपरदार, प्रफुल्य चटर्जी, आनंद भगत, अजय जायसवाल, माणिक मंडल, सत्यजीत मिश्रा, अभय मिश्रा, शमीम अख्तर, रियाज अहमद, गौतम पाल, कपील देव कपरदार, बुधन रजवार, जद्दू नायक, राजू नायक, सुजीत मिश्रा मिमो, मिथलेश मिश्रा, अमर मिश्रा, एकरामुद्दीन, सुखदेव सुकु मिश्रा, एंगेज मिश्रा, संतोष मिश्रा, एंथनी, शिवकुमार पाल सहित झामुमो, राजद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावे बड़ी संख्या में महिला, पुरुष उपस्थित थे।

 113 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *