एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ढ़ोरी क्षेत्रीय कमिटि की एक बैठक 4 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में ढ़ोरी 5 नंबर स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित किया गया। अध्यक्षता यूनियन के ढ़ोरी एरिया अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद सिंह ने की।
बैठक में यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद सिंह, सचिव शिवनंदन चौहान और कांग्रेस बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया ने कहा कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, इंडियन नेशनल माइंस वर्कर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, झारखंड प्रदेश इंटक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व् बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के शानदार जीत के लिए बेरमो कोयलांचल क्षेत्र के मजदूर, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, अल्पसंख्यक सहित विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट करती है।
कहा गया कि यह इंडिया गठबंधन के सामूहिक प्रयास की जीत है। हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व और कुमार जयमंगल सिंह के कठिन मेहनत का प्रतिफल है। उपरोक्त वक्ताओं द्वारा कहा गया कि कुमार जय मंगल के कुशल नेतृत्व में बेरमो की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जो पांच बार सांसद रहे को तीसरे स्थान पर पहुंचाने का काम किया।
धन्यवाद देते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह के बुद्धिमत्ता पूर्ण कार्यकलाप से इंडिया गठबंधन के सहयोग से बेरमो विधानसभा के चहुमुखी विकास के लिए सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अपने को ईमानदारी से समर्पित रहते हुए कार्य करेंगे।
हमारी यूनियन कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड्गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से अपील करती है कि कांग्रेस कोटे से विधायक कुमार जय मंगल (अनूप सिंह) को झारखंड राज्य के मंत्रिमंडल में उचित स्थान देने का काम करें, ताकि इंडिया गठबंधन के नीतियों के तहत झारखंड राज्य के मजदूरो, महिलाओं, किसानो, नौजवानों की आवाज को एक नई ताकत मिल सके।
बैठक में यूनियन की मजबूती पर बल दिया गया। साथ ही साथ मांग की गयी कि एरिया के सभी कमेटी में यूनियन प्रतिनिधि को बैठने की अनुमति दी जाए। मौके पर उपरोक्त के अलावा राजेश्वर सिंह, बृज बिहारी पांडेय, उत्तम सिंह, मुरारी प्रसाद सिंह, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, परवेज अख्तर, महफूज आलम, प्रदीप सिंह, नारायण महतो, प्रमोद कुमार सिंह, रवि शंकर ठाकुर, मोहम्मद कलीमुद्दीन, श्रीकांत मिश्रा, युधिष्ठिर सिंह, आनंद विश्वकर्मा, निमाई मंडल, लक्ष्मण साहू, संतोष सिंह, शशांक शेखर आदि उपस्थित थे।
126 total views, 2 views today