एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के बोकारो में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध रूप से निवास का मामला प्रकाश में आने पर बीते 5 मई को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने नेता प्रतिपक्ष और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से भेंट की। प्रदेश अध्यक्ष से मुलाक़ात कर उन्होंने मामले से अवगत कराया।
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता कुमार अमित ने नेता प्रतिपक्ष मरांडी से इस मामले का संज्ञान लेकर गम्भीरतापूर्वक जाँच और कार्रवाई की दिशा में पहल करने की माँग की।उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की बांग्लादेशी घुसपैठ पर तुष्टिकरण की नीति के कारण बोकारो ज़िला प्रशासन इस विषय को हल्के में लेकर लीपापोती करने का प्रयास करेगी। पिछले दिनों भी चंदनकियारी में एक बांग्लादेशी नागरिक की अवैध रूप से रहने की बात सामने आयी थी। उस पर बांग्लादेशी होने को लेकर ज़िला प्रशासन ने क्या कार्रवाई किया, यह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है।
भाजपा नेता अमित ने कहा कि बोकारो का राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण स्थान है। अगर इसे गम्भीरतापूर्वक नहीं लिया गया तो आने वाले समय में बोकारो साहेबगंज और पाकुड़ की तरह बांग्लादेशी घुसपैठियों की शरणस्थली बन जाएगा। इसके अलावे भाजपा नेता ने बाबूलाल मरांडी से विस्थापित अप्रेंटिस संघ के आंदोलन के दौरान हुए प्रेम महतो की हत्या और पुरे घटना की सीबीआई जाँच कराने, संघ सदस्यों पर हुई प्राथमिकी को वापस लेने और सेल में आंदोलनकारियों की स्थायी नियोजन हेतु पहल करने की माँग की।
भाजपा नेता के अनुसार भेंट में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने उपरोक्त सभी विषयों को गम्भीरता से लेते हुए कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान करण गोराई, सपन गोस्वामी, लालबाबू, चंद्रप्रकाश, जीतेन्द्र सिंह, शीतल महतो, सुरज चौधरी आदि उपस्थित थे।
64 total views, 64 views today