ऑपरेशन सिन्दूर सेना के शौर्य और देश के सामर्थ्य का प्रतीक-कुमार अमित

मन की बात कार्यक्रम के बाद सेक्टर थ्री में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 25 मई को तिरंगा यात्रा निकाला। नेतृत्व भाजपा नेता कुमार अमित कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार बोकारो के सेक्टर थ्री में हाथ में तिरंगा लेकर सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के उपरांत स्थानीय स्तर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यह तिरंगा यात्रा महिला कॉलेज से प्रारम्भ होकर सिटी पार्क, छपरा मोड़ होते कृष्णा मोड़ तक गयी। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम जहां देश की जनता की भावना का प्रकटीकरण है, वहीं ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के शौर्य एवं राष्ट्र के सामर्थ्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से एक बार पुनः पाकिस्तान के साथ साथ वैश्विक जगत में भारतीय सेना के पराक्रम का परचम लहराया है।

वहीं दूसरी ओर देश के उन्नत युद्ध शैली एवं नवीनतम सामरिक तकनीक का भी दुनिया ने भारत का लोहा माना है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पुरे देश की जनता भारतीय सेना के समर्थन में एकजुट रहा। सीमा पार से चलाए जा रहे पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को समाप्त करने के लिए भारतीय सेना द्वारा लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर की क़हर से पाकिस्तान आज विश्व समुदाय के समक्ष कराह रहा है।

भाजपा नेता कुमार अमित ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए बोकारोवासी भी तिरंगा यात्रा के माध्यम से अपने देश की सेना और सरकार के प्रति अपना समर्थन देकर आभार प्रकट कर रहे हैं। इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि अतुल सिंह, पार्टी के बोकारो नगर उपाध्यक्ष कुमार राहुल, भाजयुमो नगर महामंत्री लालबाबू, राजीव सिंह, शक्ति केन्द्र सह संयोजक चंद्रप्रकाश, बाबा क्लब के कुन्दन सिंह, राहुल कुमार, अमरजीत कुमार, निर्भय प्रजापति, पियूष पल्लव सहित सैकड़ों युवा शामिल हुए।

 40 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *