एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो स्थित बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में 5 फरवरी को क्षत्रिय कल्याण समिति द्वारा वार्षिक वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षत्रिय परिवार के दर्जनों गणमान्य जनों ने भाग लेकर संगठन की मजबूती पर बल दिया।
क्षत्रिय कल्याण समिति का वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह में उपस्थित जनों द्वारा भगवान श्रीराम व महाराणा प्रताप के तैलचित्र पर पूजा-अर्चना किया गया। समिति के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ जनों द्वारा सम्मान किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम के बीच बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
उपस्थित जनों ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दिया। इस दौरान उपस्थित गणमान्य जनों ने समाज की एकता और सामाजिक कुरीतियों को त्यागने पर जोर दिया। सभी ने कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज में जब तक शैक्षिक जागृति नहीं आएगी, विकास संभव नहीं है। इसके लिए बच्चों को बिना किसी भेदभाव के शिक्षा देनी होगी।
मौके पर रणधीर सिंह, उदय सिंह, अभय कुमार सिंह, किशोर सिंह, ओम सिंह, पप्पू सिंह, मधूकर सिंह, अजय सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह, रिशु सिंह, राजेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, भीम सिंह, नंदलाल सिंह, अरविंद सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
200 total views, 1 views today