प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में बीते 7 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार शांति और धूमधाम से मनाया गया।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय हाजीपुर और लालगंज में श्रीकृष्ण वीर सेना के अध्यक्ष कुंदन यादव के नेतृत्व में बैंड बाजे के साथ श्रीकृष्ण की सड़को पर झाकियां निकली गई। हाजीपुर के हथासरगंज स्थित ठाकुरबाड़ी में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
हाजीपुर से 12 किमी दूर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सराय बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी में सैकड़ों वर्षों से लगने वाले नौ दिवशीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का विधिवट उद्घघाटन दीप प्रज्वलित कर लालगंज के विधायक संजय कुमार सिंह, कमिटी के सचिव मनोहर साह, कमिटी के सदस्य व भाजपा नेता कुणाल कुमार गुप्ता, आदि।
जिला परिषद सदस्य मनीष शुक्ला, शीतल भकुरहर पंचायत की मुखिया अलका देवी, समाज सेवी सचिन कुमार और नीरज सिंह, कमिटी के अध्यक्ष आमोद पासवान व कोषाध्यक्ष दीपक कुमार सहित अन्य गणमान्य जनों ने संयुक्त रूप से उद्घघाटन किया।
इस अवसर पर विधायक सिंह ने श्रीकृष्ण भगवान के जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम आयोजन करने के लिए कमिटी के सदस्यों को साधुवाद दिया एवं कहा कि इस तरह का आयोजन क्षेत्र में होने से हर्षोल्लास का एवं भक्तिमय माहौल बना रहता है। यहाँ उक्त मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम तरीके से मनाई गई।
नौ दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह सह बाबा गणिनाथ, गोविन्द महाराज के इस प्रोग्राम मे हर दिन वृन्दावन मथुरा से आये कलाकारो द्वारा रास लीला का मंचन किया जायेगा। हर दिन एक से एक अद्भुत भक्ति मय कार्यक्रम कलाकारो द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा। हर संध्या आरती, पूजा एवं प्रसाद वितरण होगा। श्रीकृष्ण भगवान के छठी में छठमे दिन भव्य तरीके से पुरे मन्त्रोंउच्चार के साथ पूजन अर्चना व आरती किया जाएगा।
मौके पर अजीत सिंह, रघुनाथ राय, बादल आनंद, विपिन कुमार, मृत्युंजय सिंह, इंद्रजीत कुमार, रोहन कुमार, अभिजीत कुमार आदि भारी संख्या में रहिवासी मौजूद थे।
254 total views, 1 views today