एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के कथारा क्षेत्रीय सहायक सचिव कृष्णा बहादुर ने एक भेंट में 30 जुलाई को पत्रकारों को कथारा वाशरी के कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर सीकेएस क्षेत्रीय सहायक सचिव ने कहा कि वाशरी को सुचारू रूप से चलाने के लिए कर्मचारियों के बीच जिन संसाधनों को होना चाहिए उसका अभाव है। उन्होंने बताया कि यहां स्पेयर पार्ट्स, वेल्डिंग रड, जूट, गैस जरूरत की वस्तुओ का घोर अभाव है।
उन्होंने बताया कि वाशरी कर्मियों को विगत 1 वर्ष से सेफ्टी शू, ग़म बुट, हैंड ग्लप्स नहीं मिल रहा है। कहा कि कोयला कामगारों का दसवां वेज बोर्ड का ओटी, एरियर विगत 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं हो पाया है। जिससे कर्मचारियों में प्रबंधन के खिलाफ असंतोष है। इसलिए प्रबंधन इसका जल्द से जल्द भुगतान करने का काम करे।
कृष्णा बहादुर ने कहा कि कथारा वाशरी रेलवे साइडिंग और आरएलबी मे शंटिंग कार्य के लिए मोटरोला टॉर्च, रेन कोट एवं यूनिफॉर्म बिगत कई वर्षों से नहीं मिला है। वाशरी में आरएलबी, रेलवे साइडिंग, अपर यार्ड से लेकर मार्शलिंग यार्ड तक लाइट की घोर कमी है।
प्रबंधन इस कमी को जल्द पूरा करे, ताकि लोड रोल डाउन करने और खलिया बक्सा उठाने में वर्करों को दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि प्रबंधन इन तमाम कमियों को दूर करने का काम करे, तभी उत्पादन सामान्य रूप से हो पायेगा। जिससे लगातार कई वर्ष घाटा में चलनेवाला कथारा वाशरी लाभ अर्जित कर सके।
93 total views, 1 views today