प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। जनता मजदूर संघ के सीसीएल जोन के अध्यक्ष और बेरमो कोयलांचल के जाने माने मजदूर नेता हरिशंकर सिंह का इलाज के दौरान 28 जनवरी को निधन हो गया। समाजसेवी सह मजदूर नेता के निधन से कोयलांचल में शोक की लहर देखा जा रहा है।
मजदूर नेता सिंह के निधन की सूचना पाकर मौके पर यूनियन के बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार, ढ़ोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष धीरज पांडेय व क्षेत्रीय सचिव विकास कुमार सिंह ने कहा कि यह अत्यंत दुखद और कोयला मजदूरों के लिए अपूरणीय क्षति है।
ज्ञात हो कि, दिवंगत हरिशंकर सिंह ने अपनी अधिकतर जिंदगी मजदूरों की सेवा में ही बिताई तथा जमसं में उन्होंने अपना बहुमूल्य समय कई वर्षो तक रिजनल अध्यक्ष के तौर पर दिया। उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालो में उज्जवल मुखर्जी, नवीन श्रीवास्तव, शंकर नायक, प्रत्युष राय, रंधीर सिंह, विनोद कुमार सहित दर्जनो गणमान्य शामिल है।
180 total views, 1 views today