प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district Deputy commissioner Kuldeep Choudhary) ने 23 जनवरी की संध्या अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि 24 जनवरी को जिले के 155 सेशन साइटों पर कोविड का टीका लगाया जाएगा, जिसमें जिला स्तर पर 17 सेंशन, कसमार प्रखंड क्षेत्र में 10 सेंशन, आदि।
चास प्रखंड क्षेत्र में 25 सेंशन, गोमियां प्रखंड क्षेत्र में 12 सेंशन, जरीडीह प्रखंड क्षेत्र में 12 सेंशन, पेटरवार प्रखंड क्षेत्र में 15 सेंशन, बेरमो प्रखंड क्षेत्र में 13 सेंशन, नावाडीह प्रखंड क्षेत्र में 33 सेंशन एवं चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र में 18 सेंशन में कोविड-19 का टीका दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आमजन टीका के लिए cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके लिए अपराह्नन 6 बजे के बाद अगले दिन टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है।
साथ ही जिले के सभी प्रखंडों एवं पुस्तकालय मैदान स्थित वेदांता कोविड केयर अस्पताल में संचालित टीकाकरण सत्रों में ऑफ लाइन भी टीकाकरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सेशन साइटों पर पहुंचने वाले लोगों को टीकाकरण के लिए ऑन स्पॉट भी होगा पंजीकरण। आमजन अपना आधार कार्ड के साथ सेशन साइटों पर अवश्य पहुंचकर टीकाकरण का लाभ लें।
259 total views, 1 views today