कोविड मृतकों को मोमबत्ती जलाकर दिया श्रद्धांजलि

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये मुआवजा देने की गारंटी करे सरकार-सुरेन्द्र

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। सरकारी कुव्यवस्था के कारण असमय कोरोना से हुई लाखों मौत एवं इस दौरान परिजनों द्वारा मृतकों का अंतिम दर्शन से लेकर सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार तक नहीं कर पाने की मलाल के बीच मृतकों की याद में 4 जुलाई की संध्या शोक- श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

श्रद्धांजलि देने हेतु आइसा, इनौस, ऐपवा एवं भाकपा माले (Bhakapa Male) द्वारा समस्तीपुर शहर (Samastipur City) स्टेडियम गोलंबर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य रहिवासियों ने कोरोना मृतकों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया। तत्पश्चात अपने- अपने हाथों में मोमबत्ती जलाकर नम आंखों से संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि दिया गया।

मौके पर भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कोरोना से लाखों लोगों की मौत नहीं बल्कि डब्ल्यूएचओ के चेतावनी के बाबजूद सरकारी कुव्यवस्था मसलन ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, सीटी स्कैन, आक्सीमिटर, चिकित्सक, नर्स, टेक्निशियन, कर्मी, एंबुलेंस, दवा आदि की कमी के कारण मौत हुई है।

यह सरकारी नाकामी है। उन्होंने कहा कि इतना भयावह स्थिति की लोगों ने परिकल्पना भी नहीं की थी। मृतक को सम्मानजनक संस्कार तक नहीं किया जा सका। लोग अपनों के अंतिम दर्शन तक नहीं कर सके। कहीं एक एंबुलेंस में 5-7 शव डालकर शमशान पहुंचाये जा रहे थे, तो कहीं शवों को तालाब, पोखरे, श्मशान में फेंके जा रहे थे।

शव को कफन तक नसीब नहीं हुआ। यहाँ तक कि गंगा में शवों की ढ़ेर लगा दिया गया। एक चिता पर कई शवों को एक साथ जलाया जा रहा था। कहीं शवों को चील, कौए, कुत्ते आदि नोंचते दिख रहे थे, और सबका साथ- सबका विकास वाली मोदी सरकार नींद में सो रही थी।

कॉ सुरेन्द्र ने कहा कि अब इससे भी भयंकर तीसरे फेज की चेतावनी दी जा रही है। ऐसे में उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक में हरेक प्रकार की दवा, एंबुलेंस, आक्सीजन, वेंटीलेटर, सीटी स्कैन, चिकित्सक, टेक्निशियन, नर्स आदि की कमी को पूरा करने की मांग को लेकर जन आंदोलन के माध्यम से मोदी सरकार को जगाये रखने की जिम्मेवारी हमें लेना है, ताकि आने वाले समय में हमें अपनों को न खोना पड़े।

कार्यक्रम में ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज, सोनू कुशवंशी, प्रिति कुमारी, द्रख्शा जबीं, मनीषा कुमारी, आशिष देव, राजू कुमार झा, धीरज कुमार, इंसाफ मंच के मो. नौशाद आलम, मो. सगीर, गणेश कुमार शर्मा, मो. ईम्तेयाज आलम, चेतना सामाजिक संस्था के डाक्टर मिथिलेश कुमार, अशोक कुमार राय, दीपक यादव समेत शहर के दर्जनों गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।

 404 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *