फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में गायछंदा पंचायत भवन में 5 अप्रैल को शिविर लगाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड 19 के रोकथाम के लिए टीका लगाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कोरोना का टीका लगवाया।
गायछंदा पंचायत भवन में पंचायत क्षेत्र के गायछंदा खास, पाथुरिया, तीरों गांव के सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने कोरोना का टीका लगवाया। वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मी द्वारा टीका लेने वाले के लिए आने वाले ग्रामीणों का आधार नंबर और मोबाइल नंबर लेकर सर्वप्रथम पंजीकरण किया गया। पंजीकरण के बाद बारी बारी से सेंटर में आने वाले सभी ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया। टीका लेने के बाद 30 मिनट तक रखा गया। आधे घंटे बाद सबों को वापस अपने अपने घरों को भेज दिया गया। वैक्सीन लेने वाले सभी ग्रामीणों को जानकारी दे दी गई कि पुन: 28 दिनों के बाद इसी आधार नंबर पर टीका लगाया जाएगा। बताया गया कि निर्धारित तिथि वैक्सीन सेंटर पर पहुंच कर 28 दिनों के बाद निश्चित रूप से पुनः टीके का दुसरा डोज निश्चित रूप से लगवा ले, ताकि अपने जीवन को सुरक्षित रख सके। टीकाकरण के अवसर पर एएनएम अलका कुमारी, मैरी किरन कैरकेट्टा, सहिया उषा देवी, मंगली देवी, सेविका नेवू देवी आदि सहियाओं का सरहनीय योगदान रहा।
215 total views, 1 views today